मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अपने अन्दर की रावण रूपी बुराई के वध करने से भगवान राम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम मन में छिपे क्रोध, पाप, लोभ और बुराई के रावण को समाप्त करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बुदनी में विजयादशमी समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुये कहा कि हमें गंदगी की सफाई का संकल्प लेना होगा। उन्होंने बुदनी वासियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र को गंदगी से मुक्त करने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने वियजादशमी समारोह में राम दरबार की आरती और प्रतीक स्वरूपों का तिलक किया। उन्होंने 41 फिट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, मार्कफेड के चेयरमेन श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री गुरुप्रसाद शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित थे। ।