इमालवा-भोपाल। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के आईटी सेल के नेताओं के आपस में ही कमेंट करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भड़क उठे। उन्होंने कहा कि आपस में नहीं लड़ें बल्कि भाजपा सरकार और नगरीय सरकारों के खिलाफ आवाज उठाएं जिससे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बन सके।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज आयोजित आईटी सेल की बैठक में यादव के काफी तीखे तेवर दिखाई दिए। सूत्र बताते हैं कि यादव ने आईटी सेल के नेताओं को सोशल मीडिया का बीजेपी ने किस तरह उपयोग कर यूपीए सरकार के खिलाफ माहौल बनाया, उसके बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि इसके सहारे ही बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार के खिलाफ माहौल बनाकर जनता की सहानुभूति प्राप्त की। मगर लगता है कि आईटी सेल के नेता स्वयं एक-दूसरे पर ही कमेंट करते रहते हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईटी सेल में जो भी नियुक्ति होगी वो मेरे द्वारा ही की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव के बाद आईटी सेल की ट्रेनिंग होगी जो दिल्ली से एक टीम आकर देगी।