आरएसएस शिविर दहलाना चाहते थे सिमी सदस्य

0

इमालवा-भोपाल। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में छिपे प्रतिबंधित संगठन सिमी के पांचों सदस्य उज्जैन और खंडवा में मौजूद अपने साथियों के संपर्क में लंबे समय से थे। वे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतन शिविर को निशाना बनाना चाहते थे। शिविर सितंबर में ही हुआ था जिसके लिए आतंकी बिजनौर में छिपकर गोला-बारूद तैयार कर रहे थे।

इसके निर्माण के दौरान विस्फोट हो गया। बिजनौर धमाके की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी ने ये जानकारी मप्र एटीएस मुख्यालय को भेजी है। रिपोर्ट में जिन आरोपियों का जिक्र है वे सभी खंडवा से भागे सिमी के सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 30 सितंबर की रात खंडवा जेल से सिमी सदस्य भाग निकले थे। इन पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।