इमालवा – भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को उज्जैन जिले में 24×7 बिजली प्रदाय का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत उज्जैन 24 घंटे बिजली प्रदाय की सुविधा का प्रदेश का 18वाँ जिला हो जायेगा। राजगढ़ तथा उज्जैन जिले में 11 मई को अभियान की शुरूआत होगी। इसके पहले जबलपुर, मण्डला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, बुरहानपुर, रतलाम, धार, भोपाल, बालाघाट, अलीराजपुर, श्योपुर, पन्ना, मंदसौर, रीवा तथा होशंगाबाद जिले में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अभियान का शुभारंभ 11 मई को दोपहर 2 बजे घटि्टया, जिला उज्जैन में करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पारसचन्द्र जैन, ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद राज्यसभा थावरचन्द्र गेहलोत, सांसद प्रेमचन्द गुड्डू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विष्णु हाकमसिंह आंजना तथा महापौर रामेश्वर अखण्ड होंगे। विधायक सर्वश्री दिलीप सिंह गूजर, रोड़मल राठौर, शिवनारायण जागीरदार, डॉ. कल्पना परूलेकर, रामलाल मालवीय, शांतिलाल धबाई, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग श्री बाबूलाल जैन, अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम डॉ. मोहन यादव, अध्यक्ष मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड श्री अशोक प्रजापत, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद श्री प्रदीप पाण्डे, अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक श्री किशन भटोल, अध्यक्ष मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी डॉ. सनवर पटेल, अध्यक्ष सिंहस्थ प्राधिकरण श्री दिवाकर नातू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित उज्जैन श्री लाल सिंह राणावत तथा अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री किशोर खण्डेलवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उपभोक्ता तथा पंचायत सम्मेलन भी होगा।
अटल ज्योति अभियान
उज्जैन जिले में अटल ज्योति अभियान में क्रियान्वित योजनाओं पर 148.3 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। कुल विद्यमान 380 फीडर का विभक्तिकरण किया जा रहा है। इससे 1096 ग्राम लाभान्वित होंगे। अधोसंरचना के प्रमुख कार्य 6 नवीन 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा रहा है। साथ ही 20 अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं 21 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य किये जा रहे हैं। इस अभियान में 108.85 किलोमीटर 33 के.व्ही. लाइन, 2810 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन तथा एरियल बंच केबल एल.टी. लाइन 2243 किलोमीटर का कार्य तथा 25 के.व्ही. के 3072 वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इससे घरेलू कनेक्शनों में 15 हजार 263 की वृद्धि हुई है। 20 हजार 210 घरेलू अनमीटर कनेक्शन को मीटरीकृत किया गया है।