एक लाख का लोन लो और चुकाओ सिर्फ 90 हजार- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

0

जिले के छैगांवमाखन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने के बाद बड़ी सौगातों की घोषणा की। प्रमुख रूप से किसान को खाद-बीज के लिए एक लाख रुपए का लोन देंगे और उसे वापस चुकाना होगा सिर्फ 90 हजार।

मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश के गांव-गांव को नशा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सीएम ने उपस्थित लोगों से नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा नर्मदा मैय्या हमारी हर एक प्रार्थना सुनती हैं। नर्मदा ने हमें बहुत कुछ दिया लेकिन हमने बदले में क्या दिया। नर्मदा को मैला ही किया, पेड़ काट दिए। ऐसे में अब हमारी जिम्मेदारी है कि नर्मदा किनारे के गांवों में घर-घर शौचालय बनाए जाएं। नर्मदा किनारे के शहरों में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। रिसाइकल पानी नर्मदा में नहीं डालते हुए खेतों में सिंचाई के लिए पहुंचाया जाएगा।

मामा भरेगा फीस

सीएम ने कहा कि टेलेंटेड बच्चा किसी भी धर्म-जाति का हो उसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी और आईआईएम कॉलेज में फीस की वजह से एडमिशन लेने से नहीं रोका जा सकेगा। सीएम ने कहा कि ऐसे बच्चों की फीस उनका मामा (यानी मुख्यमंत्री) भरेगा। भूमिपूजन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्यमंत्री लालसिंह आर्य सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।