मध्यप्रदेश में तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अफसरों को जमकर फटकार लगाई। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के एसपी-आईजी लेवल के अधिकारियों के साथ सीएम ने बातचीत की।
भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों को निर्देश दिए कि वे गुंडों और जुआरियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, किसी को नहीं बख्शा जाए। हर हाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन होना चाहिए।