मध्यप्रदेश में विदेशी पूँजी निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से जापान और कोरिया की सफल यात्रा के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आठ अक्टूबर को भोपाल पहुँच रहे हैं। अधोसंरचना निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, मध्यप्रदेश में जापानी औद्योगिक बस्ती की स्थापना, वैज्ञानिक भण्डारण, अक्षय ऊर्जा विकास, निर्माण उद्योग, इलेक्ट्रानिक विकास और निर्माण, स्मार्ट शहरों के विकास में निवेश करने में जापानी निवेशक कंपनियों ने इच्छा दिखाई। श्री चौहान की उपस्थिति में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश में जापानी औद्योगिक टाउन-शिप बसाने की परियोजना पर मेमोरेण्डम ऑफ को-ऑपरेशन हस्ताक्षरित किया गया।
जापान-कोरिया यात्रा के पहले दिन प्रदेश के बुनियादी ढाँचे में सुधार के लिये 15,000 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव मिले। मुख्य रूप से भोपाल-इंदौर के लिये मेट्रो रेल, ऊर्जा क्षेत्र में विद्युत पारेषण सुधार और ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के प्रस्ताव शामिल हैं। श्री चौहान से जापान की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जायका) की भोपाल-इंदौर के बीच रेलवे लाइन बिछाने पर भी चर्चा हुई। रेलवे लाइन पर 12 हजार करोड़ की लागत आयेगी। जायका शीघ्र ही इस परियोजना के अध्ययन के लिये अपना तकनीकी दल मध्यप्रदेश भेजेगा। जायका ने मध्यप्रदेश-ट्रांस मिशन सिस्टम ऑर्गेनाइजेशन परियोजना के लिये 1038 करोड़ की ऋण सहायता स्वीकृत की है। इस परियोजना से विद्युत प्रदाय व्यवस्था और वितरण में सुधार आयेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान की दस दिवसीय यात्रा से दक्षिण-पूर्व एशियाई कंपनियाँ मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। कई कंपनियों और निवेशकों ने मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।
प्रदेश में जापानी और साउथ ईस्ट एशियन कंपनियों के लिये अलग से विशेष क्लस्टर बनाने पर भी सहमति हुई। जापान के छोटे और मध्यम उद्यम बड़ी संख्या में प्रदेश में निवेश करने में उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने जापान के एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिरोयूक इशिगे से निवेश संभावना पर चर्चा की। उन्होंने निवेशकों के सेमीनार को भी संबोधित किया। दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर में भागीदारी के लिये जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और मध्यप्रदेश के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुए।
श्री चौहान ने फ़ूजी इलेक्ट्रिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री याशिको ओकुनो के साथ सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट शहरों के लिए भी प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाने में सहयोग का आग्रह किया।
फुरूकावा इलेक्ट्रिक ने मध्य प्रदेश में संयुक्त रूप से केबल उत्पादन की संभावनाओं के अध्ययन की योजना के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने मिजुहो बैंक को मध्य प्रदेश में अपनी शाखा खोलने के लिए आमंत्रित किया।जापान के निवेशकों के लिए विशेष क्लस्टर धार जिले में पीथमपुर में स्थापित करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए, जो भविष्य के लिये लाभदायी होंगे। सॉफ्ट बैंक के सीईओ श्री मासायोशी सोन मध्यप्रदेश की कुल अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य का 40 प्रतिशत तक पूरा करने में सहयोग के लिए रुचि दिखाई। जापान का व्यापार और उद्योग मंत्रालय इंदौर के पास पीथमपुर में जापान औद्योगिक टाउनशिप बढ़ावा देने के लिए सहमत हुआ।
पैनासोनिक कॉर्पोरेशन द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन एवं विकास में 250 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की योजना से इस क्षेत्र में गति आयेगी। श्री चौहान ने अक्षय ऊर्जा के दोहन के लिए निवेश की योजना के बारे में पैनासोनिक कार्पोरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री याशीहिको यामादा के साथ विचार-विमर्श किया। नवकरणीय ऊर्जा का उत्पादन एवं विकास करने की दृष्टि से मध्यप्रदेश को आदर्श-स्थल बताते हुए श्री यामादा ने मध्यप्रदेश के लिए विशेष रूप से बनाई गई सौर ऊर्जा परियोजनाओं से मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले दो साल में इस क्षेत्र में निवेश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2016 के अंत तक 100 मेगावॉट और 2017 के अंत तक अतिरिक्त 100 मेगावॉट के विकास के लिये प्रारंभिक अध्ययन करने और 250 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की योजना है।
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया की सैमसंग कम्पनी ने मध्यप्रदेश के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कार्य करने की रूचि दिखाई। निवेश संबंधी व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए दक्षिण कोरिया की कंपनियों और निवेशकों के लिये विशेष प्रकोष्ठ बनाने पर सहमति हुई। सिसको के प्रबंधन ने उज्जैन में होने वाले महाकुंभ सिंहस्थ के आयोजन में मध्यप्रदेश को सहयोग की पेशकश की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लाभ बतलाये और निवेश के लिए जरूरी नीतिगत सुधारों की भी जानकारी दी।
सैमसंग के उपाध्यक्ष श्री सियन हूयन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में सैमसंग का शोध एवं विकास केन्द्र स्थापित करने का सुझाव दिया। श्री चौहान ने बिजनेस सेमीनार को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दक्षिण कोरिया के निवेशकों के लिये निवेशक सेमीनार की जायेगी। प्रदेश में निवेश संबंधी व्यवस्था में सहयोग के लिये विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दक्षिण कोरिया के इंचिआन स्मार्ट सिटी सोंगडो और सिसको मुख्यालय का भ्रमण कर कहा कि फ्री इकॉनामिक जोन में मूलभूत नगरीय सुविधाओं की संरचना के सतत विकास की उल्लेखनीय प्रक्रियात्मक व्यवस्थाएँ हैं। इंचियोन फ्री जोन की अनेक विशिष्टता को मध्यप्रदेश में बनने वाली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा। श्री चौहान ने सिसको मुख्यालय का भ्रमण कर प्रबंधन को उज्जैन में होने वाले महाकुंभ सिंहस्थ में प्रदेश सरकार को सहयोग करने को कहा।
ट्रायफेक मध्यप्रदेश ने इण्डियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया और स्माल एण्ड मीडियम बिजनेस कार्पोरेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये।