जुनून और जजबा सफलता के प्रमुख आयाम- श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

0

उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये जुनून और जजबा होना जरूरी है। ये सफलता के आयाम हैं। यह बात श्रीमती सिंधिया ने आज यहाँ पीपुल्स विश्वविद्यालय के वार्षिक सम्मेलन ‘आयाम” में कही। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा, पीपुल्स ग्रुप के संस्थापक श्री सुरेश विजयवर्गीय एवं सुश्री मेघा विजयवर्गीय उपस्थित थे।

श्रीमती सिंधिया ने पीपुल्स ग्रुप को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में तकनीकी शिक्षा की माँग और महत्व बढ़ा है, युवाओं को नये अवसर उपलब्ध करवाने में प्रदेश सरकार हर-संभव प्रयास कर रही है। पीपुल्स जैसे ग्रुप भी आगे आकर इसमें सहभागिता कर सकते हैं। श्रीमती सिंधिया ने श्री विजयवर्गीय से कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने रक्षा उत्पाद संयंत्र नीति बनाई है। इसके लिये ऐसे शैक्षणिक संस्थान खोले जायें, जिससे डिफेन्स मेन्युफेक्चरिंग के क्षेत्र में युवाओं को अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें। उद्योग मंत्री ने एवियेशन के क्षेत्र में भी इसी तरह की संस्था स्थापित किये जाने की इच्छा जाहिर की।

इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय ने श्रीमती सिंधिया तथा श्री आलोक शर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।