भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की गुरुवार को होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली आ रहे हैं लेकिन दो अन्य मंत्री सुषमा स्वराज और नजमा हेपतुल्ला ने इस बैठक से अपनी दूरी बनाते हुए उनका अभी तक कोई प्रोग्राम नहीं आया है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के एजेंडे पर चर्चा के लिए आज सुबह से ही प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान पार्टी दफ्तर में बैठकें कर रहे हैं। हालांकि यह भी चर्चा है कि इस बैठक में अवैध उत्खनन के मुद्दे पर पार्टी पदाधिकारी अपनी बात कहेंगे और यही नहीं अभी तक निगम-मंडलों में नियुक्तियां नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताएंगे।
बताया जाता है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, प्रकाश जावड़ेकर के शामिल होने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राज्य सरकार के अधिकांश मंत्री भी इसमें उपस्थित रहेंगे। सदस्यता अभियान पर भी बैठक में चर्चा होगी।