निकाय चुनाव को लेकर गुड्डू ने अरुण यादव को निशाने पर लिया

0

इमालवा-भोपाल। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एआईसीसी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश को पत्र लिखा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पर सीधे हमला किया है और कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है लेकिन इसके बाद भी वे विश्राम की स्थिति में हैं।

मोहन प्रकाश को लिखी चिट्ठी गुड्डू ने एआईसीसी के सचिव द्वय संजय निरूपम और राकेश कालिया को भी भेजी है जो प्रदेश के प्रभारी सचिव हैं। चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि पांच नवंबर से नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन शुरू हो चुके हैं लेकिन अब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने प्रदेश चुनाव समिति तक गठित नहीं की है। इसके साथ ही यह भी तय नहीं किया गया है कि टिकट वितरण कब, कहां, कैसे और किसके द्वारा किया जाएगा।

प्रेमचंद गुड्डू ने मोहन प्रकाश को कहा है कि प्रदेश में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता और कार्यकर्ता इधर-उधर मारे-मारे फिर रहे हैं। ऐसे यह समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस किसके भरोसे और किस तरह से चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को फोन लगाया जाता है तो न तो वे फोन उठाते हैं और न ही पलटकर उनका फोन ही आता है। नगरों की सरकार के प्रतीक माने जाने वाले ऐसे चुनाव के हम क्या और कैसे करें, इसका मार्गदर्शन दें।