उज्जैन – इमालवा | वरिष्ठ कांग्रेसनेता दिग्विजयसिंह एवं सांसद प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ उज्जैन कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट में प्रचलित एक प्रकरण में अनुपस्थित रहने के कारण यह वारंट जारी किया गया है |
सूत्रों के अनुसार विगत 17 जुलाई 2011 को उज्जैन में एक निजी होटल के उदघाटन समारोह में आए दिग्विजयसिंह का भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ विवाद हो गया था | भाजयुमो कार्यकर्ता उनको जूना सोमवारिया में काले झण्डे दिखा रहे थे.
मामले में दिग्विजयसिंह के काफिले और भाजयुमो में झडप और मारपीट हुई थी. भाजयुमो द्वारा उस समय प्रकरण दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा उस समय कांग्रेस के 4 लोगों जयसिंह दरबार, अनंतनारायण मीणा, मुकेश भाटी और असलम लाला पर प्रकरण दर्ज किया था. बाद में दिग्विजयसिंह और सांसद प्रेमचंद गुड्डू पर भी प्रकरण दर्ज हुआ, आज उज्जैन कोर्ट में उसकी सुनवाई थी.