मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री जन–धनयोजना के तत्परतासेकिये जा रहे क्रियान्वयन के फलस्वरूप लगातार एक के बाद एक जिले में सभी परिवार के बेंक खाते खुलते जा रहे हैं। उज्जैन, इंदौर और खण्डवा के बाद देवास एवं दतिया जिले में भी सभी परिवार के बेंक खाते खुल गये हैं।
देवास जिले में 3 लाख 10 हजार 586 परिवार में से 2 लाख 34 परिवार के पास पहले से ही बेंक खाते थे। योजना में चलाये गये अभियान के दौरान शेष एक लाख 10 हजार 16 परिवार के बेंक खाते खोले गये हैं। इनमें से 97 हजार 775 परिवार को रूपे कार्ड भी उपलब्ध करवाये गये हैं।
दतिया जिले में योजना में 32 हजार 871 परिवार के बेंक खाते खोले गये हैं। जिले के एक लाख 59 हजार 110 परिवार में एक लाख 26 हजार 239 परिवार के पास पहले से ही बेंक खाते थे।
इस प्रकार दोनों जिले में अब कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिसका बेंक खाता नहीं हो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और दतिया कलेक्टर श्री प्रकाश चंद्र जांगरे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने देवास के अग्रणी जिला बेंक प्रबंधक श्री भूपेश करोलिया, बेंक ऑफ इंडिया और दतिया के अग्रणी जिला बेंक प्रबंधक श्री सुरेश दत्त शर्मा पंजाब नेशनल को भी बधाई दी है।