भोपाल में IG मयंक जैन पर लोकायुक्त का छापा

0

1995 बैच के आईपीएस और सामुदायिक पुलिस विभाग में तैनात आईजी मयंक जैन के भोपाल में स्थित घर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा है. भोपाल के अलावा इंदौर और रीवा में भी मयंक जैन के ठिकानों पर छापेमारी हुई है.

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम सुबह साढ़े छह बजे मयंक जैन के रिवेरा टाउन के मकान नंबर 51 पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. सूत्रों के मुताबिक मयंक जैन के भोपाल इंदौर में तीन तीन फ्लैट, रीवा में नर्सिंग होम, 50 एकड़  जमीन और कई बैंक में खाते और एफ डी की जानकारी है.

लोकायुक्त पुलिस ने मयंक जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है और करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है.लोकयुक्त डीएसपी एसएस उदावात ने कहा, ‘मयंक जैन के खिलाफ आय से अधिक सम्म्पत्ति का प्रकरण दर्ज किया है और उस संबंध में जांच चल रही है.

लोकायुक्‍त ने गुरुवार को भोपाल में आईपीएस मयंक जैन के घर छापा मारा. उनके यहां छापे से मिली संपत्ति का ब्‍यौरा कुछ इस प्रकार है-

1- इंदौर में 2 फ्लैट
2- एक क्रैशर मशीन 
3- एक सीमेंट मिक्सिंग प्‍लांट 
4- एक नर्सिंग होम भोपाल और एक रीवा में 
5- 2400 स्‍क्‍वेयर फीट जमीन उज्‍जैन में 
6- भोपाल में एक फ्लैट
7- 16 लाख की ज्‍वेलरी भोपाल में 
8- 19 लाख रुपये कैश रीवा में 
9- 19 लाख की ज्‍वेलरी रीवा में