इमालवा – भोपाल | भोपाल में आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति छह जून को भोपाल आएंगे और यहां जनजातीय संग्रहालय के उद्घाटन के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला रखेंगे.
इसके अगले दिन वह नरसिंहपुर जिले के झोतेर में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के आश्रम में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमरकंटक में जनजातीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियों का वितरण कर उन्हें संबोधित करेंगे. आठ जून को राष्ट्रपति इंदौर जाएंगे तथा वहां कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने राष्ट्रपति के भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा गुरुवार 2 मई को भोपाल में की. शर्मा श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय तथा सांची रोड स्थित मुंगावली कोट गांव गए, जहां हिन्दी विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास होना है और वहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.