मध्य प्रदेश: बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज चौहान

0

 भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद गुरवार को प्रदेश की 230 सीटों में से 147 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषषणा की गई। अब तक घोषित टिकटों में पार्टी ने तीन मंत्रियों सहित कुल 22 विधायकों के टिकट काटे हैं। तीन सांसदों को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतारा है और एक सामान्य सीट से अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्ति को टिकट दी है। कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को यथावत महू से, मंत्री अनूप मिश्रा को भीतरवार से और रामकृष्ण कुसमारिया को राजनगर से प्रत्याशी बनाया गया है। बुधनी से शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी होंगे।

नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी महासचिव अनंत कुमार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा ली गई संयुक्त पत्रकारवार्ता में 147 भाजपा प्रत्याशियों की घोषषणा की गई। इस दौरान अनंत कुमार ने दावा किया कि अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों का चयन आम सहमति से किया गया है।

22 विधायकों के टिकट कटे

मौजूदा विधायकों में से पार्टी ने 22 सीटों पर प्रत्याशियों का चेहरा बदला है। करेरा से रमेश खटीक , शिवपुरी से माखनलाल राठौर, गुना से राजेश सिंह सलूजा, अशोक नगर से लड्डूराम कोरी, बीना से विनोद पंथी, खडगापुर से अजय यादव, चंदला से राज्यमंत्री रामदयाल अहिरवार, रैगांव से जुगल किशोर बाग़़डी, नागौद से मंत्री नागेंद्र सिंह, ब्यौहारी से बलिसिंह मरावी, कोतमा से दिलीप जायसवाल, मंडला से राज्यमंत्री देवसिंह सैयाम, सिवनी से नीता पटैरिया, घो़़डाडोंगरी से गीता रामजीलाल उइके, होशंगाबाद से गिरजाशंकर शर्मा, सिलवानी से देवेंद्र पटेल, कुरवाई से हरि सिंह सप्रे, बैरसिया से ब्रम्हानंद रत्नाकर, सिहोर से रमेश सक्सेना, सारंगपुर से गौतम टेटवाल, भीकनगांव से धूल सिंह डाबर, भगवानपुरा से जमुना सिंह सोलंकी शामिल हैं। टिकट काटे गए विधायकों में देवेंद्र पटेल भाजश की टिकट पर चुने गए थे जो भाजपा के सदस्य बन गए थे। गुरूवार को इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली।