भोपाल। राज्य शासन ने आईएफएस अफसरों की बड़ी तबादला सूची जारी की है जिसमें 56 अधिकारी प्रभावित हुए हैं। इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मंगेश त्यागी की सेवाएं राज्य योजना आयोग से वापस लेते हुए उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थान पर बीके मिश्रा को राज्य योजना आयोग में प्रमुख सलाहकार बनाया है।
तबादला आदेश के मुताबिक 23 मुख्य वन संरक्षक का स्थानांतरण किया गया है। इनमें वन विहार के संचालक बीपीएस परिहार को पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ संरक्षण बनाया है तो उनके स्थान पर वन विभाग के ओएसडी अतुल कुमार श्रीवास्तव को वन विहार संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। पंकज अग्रवाल को ओएसडी वन विभाग, गिरधर राव को पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ कार्ययोजना, सुश्री ए गौतमी को सीसीएफ अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त बैतूल, एसके मंडल की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर सौंपते हुए उन्हें सीईओ जैव प्रौद्योगिकी परिषद, लालसिंह सीसीएफ छतरपुर वृत्त, अजीत श्रीवास्तव सीसीएफ जबलपुर वृत्त, भागवत सिंह सीसीएफ होशंगाबाद वृत्त, आर श्रीनिवास मूर्ति संचालक कूनो पालमपुर अभ्यारण्य, विश्राम सागर शर्मा प्राचार्य रेंजर्स कॉलेज बालाघाट, धीरेंद्र भार्गव सीसीएफ बालाघाट वृत्त, पुष्कर सिंह पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ प्रशासन 1, सत्यानंद संचालक रेशम संचालनालय, एसडी पटैरिया पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ वित्त व बजट, एबी गुप्ता पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ सामुदायिक वन प्रबंध परियोजना, आलोक दास सीसीएफ अनुसंधान एवं विस्तार वृत सिवनी, धर्मेंद्र वर्मा सीसीएफ राज्य लघु वनोपज संघ, एचयू खान सीसीएफ बैतूल वृत्त, कमलेश चतुर्वेदी पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ समन्वय, पीके सिंह पीसीसीएफ कार्यालय में सीसीएफ वन भू अभिलेख और शमशेर सिंह सीसीएफ रीवा वृत्त बनाए गए हैं।
तबादला सूची में 12 वन संरक्षक को भी इधर से उधर किया गया है। इनमें शुभरंजन सेन को संचालक पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, मोहनलाल मीणा को पीसीसीएफ कार्यालय भोपाल, एल कृष्ण मूर्ति उज्जैन, बीएस अन्निगेरी खंडवा, अजय कुमार यादव छिंदवाड़ा, हरिशंकर मोहंता सिवनी, अशोक कुमार सिंह भोपाल, आरके श्रीवास्तव छतरपुर कार्ययोजना, बीके नीमा छतरपुर सामान्य मंडल, केएस अलावा डिंडौरी, केशव सिंह पीसीसीएफ कार्यालय भोपाल और निजाम कुरैशी को पीसीसीएफ कार्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है।
उप वन मंडल स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची में अजय पाल सिंह को गुना, आरएन वर्मा उत्तर शहडोल, मनोज अर्गल को मंदसौर, केके भारद्वाज को कटनी, केपी शर्मा को सीहोर, डीके पालीवाल को ओबेदुल्लागंज, संजय मोहर्रिर को पीसीसीएफ कार्यालय भोपाल, केएस भदौरिया को मंडला, चौक सिंह निनामा को श्योपुर, एसके दुबे को हरदा, बी मधुराज को नौरादेही, जे देवप्रसाद को संचालक वन विद्यालय बैतूल, एके बंसल को संचालक वन विद्यालय श्योपुर, देवेश कोहरी को पीसीसीएफ कार्यालय भोपाल, रविंद्र मणि त्रिपाठी और एके सिंह को छिंदवाड़ा, श्रीमती पद्मा प्रिया बालाकृष्णन को एनवीडीए भोपाल, आनंद कुमार सिंह होशंगाबाद, डीएस कनेश बुरहानपुर और बीएस बघेल सतना में पदस्थ किए गए हैं।