भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि व्यापमं घोटाले में एसटीएफ ने हार्डडिस्क और एक्सलशीट से छेड़छाड़ की है और केस को इतना कमजोर बना दिया गया है कि किसी को सजा नहीं होगी। उन्होंने दावा कि मुख्य आरोपियों में शुमार नितिन मोहिन्द्रा की हार्डडिस्क से निकली शीट की कॉपी और कॉल डिटेल मेरे पास है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान सिंह ने कहा कि एसआईटी को भी इसके बारे में बीते महीने 6 दिसंबर पत्र लिखकर और 27 दिसंबर को व्यक्तिगत मुलाकात में बता दिया है, अब देखना ये है कि एसआईटी एसटीएफ से दोबारा जांच कराती है या नहीं। इन दस्तावेजों को कोर्ट में रखने के साथ पब्लिक डोमेन में भी रखेंगे।
सिंह ने कहा कि एसटीएफ और इंदौर क्राइम ब्रांच ने हार्डडिस्क के साथ टेम्परिंग की है। हार्डडिस्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम भी 18 से ज्यादा जगह है। इनसे पूछताछ क्यों नहीं हुई। आईटी एक्ट के तहत हार्डडिस्क में टेम्परिंग अपराध है। इसमें क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के अफसरों के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा।
कुछ नया नहीं
इधर केंद्रीय मंत्री उमा भारती के दिल्ली स्थित कार्यालय की ओर से बताया गया कि दिग्विजय का ये बयान नई बात नहीं है। इसका कोई औचित्य नहीं है। उमा भारती इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।
इनका कहना है
हाईकोर्ट गए परिणाम शून्य निकला। सुप्रीम कोर्ट गए, उनके लिए नतीजा शून्य ही रहा। आरोप बेबुनियाद हैं। निकाय चुनाव से लेकर सब में सुपड़ा साफ हो रहा है। वे कांग्रेस और एकाध निगम बचाने की चिंता करें।
– डॉ.नरोत्तम मिश्रा, मंत्री, मप्र शासन