शासन ने छह कलेक्टर सहित दस आईएएस बदले

0

भोपाल। राज्य सरकार ने देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें बहुप्रतिक्षित इंदौर कलेक्टरी पाने में आखिरकार ग्वालियर कलेक्टर पी नरहरि सफल हो गए। इंदौर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी मिड कैरियर ट्रेनिंग पर होने के कारण उनकी पोस्टिंग अभी नहीं की गई है। जहां तीन प्रमोटी अफसरों को पहली बार जिले की कमान सौंपी गई है, वहीं दो प्रमोटी अफसरों से कलेक्टरी छिनी गई है।

आईएएस अफसर-वर्तमान-नई पदस्थापना

पी नरहरि-कलेक्टर ग्वालियर-कलेक्टर इंदौर

संजय गोयल-कलेक्टर रतलाम-कलेक्टर ग्वालियर

बी चंद्रशेखर-कलेक्टर झाबुआ-कलेक्टर रतलाम

अशोक कुमार भार्गव-कलेक्टर शहडोल-उपसचिव मंत्रालय

प्रमोद गुप्ता-कलेक्टर शाजापुर-संचालक तकनीक शिक्षा

राजीव शर्मा-उपसचिव पीडब्ल्यूडी-कलेक्टर शाजापुर

मुकेश कुमार शुक्ला-सीईओ जिला पंचायत शाजापुर-कलेक्टर सीहोर

अस्र्णा गुप्ता-अपर संचालक राज्य शिक्षा केंद्र-कलेक्टर झाबुआ

सुश्री प्रियंका दास-सीईओ जिला पंचायत सिवनी-अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल

तरूण राठी-सीईओ जिला पंचायत बालाघाट-उपसचिव खनिज विभाग।