शिवराज का पलटवार, ‘ऐसे हादसों में कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए’

0

दतिया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतनगढ़ देवी मंदिरके समीप भगदड़ को लेकर अगले दो दिनों में जांच आयोग के गठन की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे हादसों में कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस बीच, राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से दतिया के डीएम, एसपी, एसडीएम और एसडीपीओ को निलंबित करने की सिफारिश की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद कहा कि मंदिर में हादसे को लेकर जांच आयोग अगले दो दिनों में गठित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को मंदिर में दर्शन के दौरान पुल की रेलिंग टूटने की अफवाह के बाद भगदड़ में अबतक 115 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

चौहान ने कहा कि जांच रिपोर्ट दो महीने में आ जाएगी और इसके 15 दिनों के भीतर हादसे के लिए जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ चुनाव आयोग से अनुमति लेकर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल पर जाना चाहते थे लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी अनुमति नहीं दी। मालूम हो कि राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी भी हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमारा सारा ध्यान घायलों को सहायता पहुंचाने और भविष्य में ऐसे हादसे न हों इसके लिए कदम उठाने पर केंद्रित होना चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हादसे के लिए पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पैसे लेकर तैनात किया जाता है।