शिव’राज’ में विपक्ष पस्त, निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत

0

एक तरफ नोटबंदी को लेकर सत्ता में बैठी बीजेपी पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में नोटबंदी के बाद हुए लगातार दूसरे चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारते हुए कांग्रेस को चारों खाने चित्त कर दिया है.

मध्य प्रदेश के 3 नगरीय निकाय चुनाव में बीजपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सबको हैरत में डाल दिया है. शनिवार को मध्य प्रदेश के हरदा नगरपालिका, मांडू और अमरकंटक नगर परिषद के चुनाव नतीजों का ऐलान हो गया. तीनों ही जगहों पर बोजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.

हरदा नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस के हरि मोहन शर्मा को 12,990 मतों से हराया, तो वहीं 35 वार्ड वाली हरदा नगरपालिका में 30 वार्डों में बीजेपी ने जीत हासिल की. अन्य 5 में से 4 वार्ड में कांग्रेस और एक वार्ड में निर्दलीय ने जीत दर्ज की.

इसके अलावा 15 सीटों वाली मांडू नगर परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 11 वार्ड पर कब्जा किया. अमरकंटक नगर परिषद में भी 15 सीटों में से 11 पर बीजेपी जीती. कांग्रेस को महज 3 सीटें मिलीं, तो वहीं 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता.

एमपी नहीं लग रहा नोटबंदी से खफा
ऐसा लग रहा है कि नोटबंदी के बावजूद बीजेपी के खिलाफ जनता में कोई गुस्सा नहीं है, क्योंकि नोटबंदी के बाद से मध्य प्रदेश में हुए चुनावों में बीजेपी को खासा जन समर्थन मिला है. नोटबंदी के बाद सबसे पहले शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली, तो वहीं अब हरदा, मांडू और अमरकंटक में मिली जीत बीजेपी के लिए एक बार फिर राहत लेकर आई.

शिवराज ने दी बधाई
जीत से गदगद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होने ट्वीट कर कहा कि ‘यह विजय मप्र के विकास रथ को और त्वरित गति से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. हम स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण के स्वप्न को साकार करेंगे.’