मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन ”सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए” को सफल बनाने का प्रवासी डॉक्टरों से आह्वान किया। श्री चौहान ने डॉक्टरों से अपील की कि प्रदेश में चल रही ”नमामि देवी नर्मदे यात्रा” में एक दिन अवश्य शामिल हों और स्वास्थ्य शिविर भी लगायें। श्री चौहान ने अशोका होटल में मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह, सांसद श्री विवेक तनखा, रीती पाठक, सावित्री ठाकुर, मेघराज जैन, सत्यनारायण जटिया, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती गौरी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश के मूल निवासी डॉक्टर, विभिन्न चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ सहित दिल्ली के विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं के वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सम्पूर्ण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी 51 जिलों में विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर गंभीर तथा क्रॉनिक बीमारियों के मरीजों का इलाज है। श्री चौहान ने डॉक्टरों से आग्रह किया कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ वे भी इस अभियान में शामिल होंगे, तो नतीजे बेहतर होंगे। गरीबों की मदद और सहयोग के लिए सरकारी अमला तो साथ रहता ही है अगर विशेषज्ञ डाक्टर जुड़ जायें तो मरीजों को बेहतर लाभ मिल सकेगा। श्री चौहान ने डॉक्टरों से अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये और अमल करने का आश्वासन भी दिया। श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के सहारे ही इस तरह के अभियान जमीनी स्तर तक पहुँचते हैं। इस अभियान से विशेषज्ञ डॉक्टर जमीनी स्तर के आम आदमी तक पहुँच पायेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने अभियान को सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं की सराहना की। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य परियोजनाओं के बारे में बताया। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी।