सीएम शिवराज ने बुलायी मंत्रियों आपात बैठक, नुकसान की समीक्षा

0

भोपाल।प्रदेश में हो रही बारिश और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों की आपात बैठक बुलायी है। मुख्यमंत्री निवास पर आधा दर्जन मंत्री नुकसान की समीक्षा कर रहे हैं। बेमौसम आयी आपदा से निपटने के लिए प्लान बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आपदा से निपटने के लिए मंत्रियों के परामर्श से नये प्लान पर विचार किया जा रहा है। बैठक में वित्तमंत्री जयंत मलैया सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित प्रमुख विभागों के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
विदित हो कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों की हालत एक बार फिर खराब होने लगी है। खेतों में इन दिनों गेहूं और चना मौजूद हैं। कुछ फसलें कट चुकी हैं जबकि कुछ अभी कटने के लिए तैयार हैं।