हवन सामग्री लाने वाले कांग्रेस नेता के बिना किया पूजन, हुई मारपीट

0

भोपाल। किसानों के मुद्दे पर विधानसभा के सामने कांग्रेस का चल रहे आंदोलन में आज उस समय विवाद हो गया जब हवन के लिए सामग्री लाने वाले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने उनके बिना ही पूजन कर दिए जाने पर आपत्ति की। उनके साथ जिला कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मारपीट भी कर दी।

कांग्रेस ने विधानसभा के सामने आज यज्ञ का ऐलान किया था जिसके लिए रवि सक्सेना अपने पैसे से हवन सामग्री लाए थे। उन्होंने सामग्री को विधानसभा के सामने ही रख दिया और कुछ देर के लिए किसी काम से चले गए।

इसी बीच जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उक्त सामग्री से हवन कर अपने-अपने फोटो उतरवा लिए। जब रवि सक्सेना वहां पहुंचे तो इस पर भड़क गए और महेश नामक एक कांग्रेस कार्यकर्ता से उनकी बहस हो गई। महेश ने उनके साथ मारपीट भी कर दी तो लोगों ने दोनों के बीच बीच-बचाव किया।