आकाश माली रतलाम महापौर केसरी संभाग केसरी देवास के तिलकराज बने

0

त्रिवेणी मेले में तीन दिनों से जारी कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन महापौर केसरी और संभाग केसरी के लिए फाइनल मुकाबले हुए। आकाश माली ने रतलाम महापौर केसरी का खिताब हासिल किया। वहीं संभाग केसरी देवास के तिलकराज बने।

स्पर्धा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। निर्णायक मंडल में विनय जगराम, वीरेंद्र निश्चित, मैट चेयरमैन बलवंत भाटी आदि शामिल थे। महापौर केसरी का मुकाबला आकाश माली और रिजवान के बीच व संभाग केसरी का तिलकराज और आकाश माली के बीच हुआ। संभाग केसरी मुकाबला 6 और महापौर केसरी का मुकाबला 3 मिनट तक जारी रहा। विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचंद पंचोनिया, राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा आदि ने विजेता व उपविजेता को गदा, पट्टे, पुरस्कार राशि साफा बांधकर सम्मान किया।

27 व 28 को कबड्डी प्रतियोगिता

नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में 27 व 28 दिसंबर को मेला ग्राउंड पर अंडर-19 जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।