इमालवा.कॉम – रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 19 अक्टूबर को रतलाम आएंगे। वे यहां 2 घंटे 20 मिनट रुकेंगे। इस दौरान कालिका माता प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के 70.04 करोड़ रुपए के 53 कार्यों का लोकार्पण व 125.54 करोड़ रुपए के 18 कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। देर रात तक कार्यक्रम स्थलों पर अधिकारी व कर्मचारी तैयारी करते रहे। रतलाम को संभाग बनाने सहित अन्य विकास के मुद्दों पर सीएम बड़ी घोषणा कर सकते हैं। जिन कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण होना है, वे पहले से ही स्वीकृत हैं। ऐसे में शहरवासी मुख्यमंत्री से किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद भी लगाए बैठे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को सुबह 10.20 बजे भोपाल से प्लेन से प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे बंजली हवाई पट्टी पहुंचेगे। यहां से चारपहिया वाहन से रवाना होकर कालिकामाता प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। यहां विभिन्ना योजनाओं का सामूहिक रूप से शिलान्यास व भूूमिपूजन तथा विभिन्ना कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद ग्राम करमदी पहुंचकर वहां नमकीन क्लस्टर एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। वहां से बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर दोपहर 1.15 बजे प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शनिवार को दिनभर अधिकारी तैयारियों में लगे रहे। शाम को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, एसपी डॉ. आशीष, शहर विधायक चेतन्य काश्यप व बड़ी संख्या में अधिकारियों ने कालिकामाता, करमदी व बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
नगर निगम क्षेत्र में यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत पेयजल प्रदाय के कार्य, जावरा में निर्मित उच्च स्तरीय पेयजल टंकी, सैलाना में मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्ना वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य, जिले के 7 हाईस्कूल, 13 माध्यमिक एवं 3 प्राथमिक विद्यालय भवन एवं अतिरिक्त कक्ष, जिला आयुष चिकित्सा भवन, पशु चिकित्सा रोग अनुसंधान शाला भवन, पाटडी तालाब, जहांनाबाद भेरूघाटी तालाब, ग्रामीण सडक अंतर्गत 21 मार्ग निर्माण, नवीन विद्युत उपकेंद्र लूणी, कन्या महाविद्यालय में कॉन्फ्रेंस हाल।
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास व भूमिपूजन
ग्राम करमदी में 18.15 हेक्टेयर भूमि पर बहुउद्देश्यीय नमकीन क्लस्टर की स्थापना तथा औद्योगिक क्षेत्र में अल्कोहल प्लांट की 19.3 हैक्टेयर भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, राजीव आवास योजना अंतर्गत ईश्वर नगर बस्ती में 848 आवासों का निर्माण तथा अधोसंरचना विकास के कार्य, जावरा में मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना के तहत सीसी रोड निर्माण तथा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय निर्माण, रतलाम विकास प्राधिकरण अंतर्गत डिस्मेंटलिंग प्लाट, लेवलिंग एवं सीवर लाइन का कार्य, सीमेंट कांक्रीट सडक निर्माण, आरटीओ कार्यालय परिसर का निर्माण, सौ बिस्तरों वाला एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल) चिकित्सालय भवन, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अंतर्गत पांच सड़क मार्ग तथा तीन नवीन विद्युत उपकेन्ध के लिए भूमिपूजन एवं शिलान्यास।
एक हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेंगी। करीब एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा के लिए बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स बुलवाया गया है। इंदौर की 15वीं बटालियन व जावरा की 24वीं बटालियन के अलावा आसपास के जिलों से पुलिस अधिकारी व जवान भी देर रात रतलाम पहुंच गए थे। एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार बंजली हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थलों व विभिन्ना मार्गों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।
भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
ट्रैफिक डीएसपी जेके दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान बंजली हवाई पट्टी से सैलाना बस स्टैंड, दो बत्ती, एलएमएल तिराहा होकर कालिकामाता प्रांगण स्थित समारोह में पहुंचेंगे। यहां से फव्वारा चौक व सालाखेड़ी होकर करमदी स्थित कार्यक्रम में जाएंगे। वहां से पुनः इन्हीं मार्गों से होकर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान करने तक सैलाना, झाबुआ व फोरलेन पर इंदौर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित रखा जाएगा। वाहनों को रोड पर साइड में खड़ा करवाया जाएगा। वहीं कालिकामाता प्रांगण में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए आंबेडकर मांगिलक भवन के पास मैदान में अस्थायी पार्किंग स्थल बनाया है।
स्टॉलों पर मिलेगी योजनाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल कालिका माता परिसर में आने वाले लोगों को विभिन्ना सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए 23 सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर जरूरतमंदों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारी दिनभर स्टॉल लगवाने की तैयारियां करते रहे।
अब तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में औपचारिकता भर के लिए विभागों द्वारा अपनी ओर से स्टॉल लगाकर एक दो ऐसे कर्मचारियों को बैठा देते थे, जिन्हें शासन की योजनाओं की पर्याप्त जानकारी तक नहीं होती थी। व्यवस्थाओं में कसावट लाने तथा जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन ने स्टॉलों पर जिम्मेदार अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के विभाग प्रमुखों को आदेश दिए हैं।
दो स्थानों पर दे सकेंगे शिकायत
मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाने के लिए अब शिकायकर्ताओं को धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच के समीप दो अलग-अलग स्थानों पर कक्ष स्थापित किए हैं। यहां पर आवेदनकर्ता अपना आवेदन जमा करवा सकेंगे।
पहल के लिए उठाया कदम
औपचारिकता भर के लिए लगाई जाने वाली स्टालों की प्रक्रिया में बदलाव लाया जा रहा है। नवीन व्यवस्थाओं में जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जिससे जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके। – कैलाश वानखेड़े, एडीएम