उंकाला रोड स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर परिसर में स्थित चामुंडा माता के मंदिर में मंगलवार रात को चोरी हो गई। दरवाजे का ताला तोड़कर चोर करीब चांदी का मुकुट, कुंडल और नथ ले गए। स्टेशन रोड थाने में प्रकरण दर्ज किया है।
मंदिर के पुजारी बसंत कॉलोनी निवासी देवकीनंदन त्रिवेदी ने बताया यह मंदिर श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का है। बुधवार सुबह 5 बजे वे रोज की तरह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो चामुंडा माता मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा था। मूर्ति के आभूषण गायब थे। पुजारी त्रिवेदी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कड़ेल को घटना की जानकारी दी। अध्यक्ष कड़ेल ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी मिलने पर सीएसपी विवेकसिंह चौहान तथा थाना प्रभारी अजय सारवान ने मुआयना किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कड़ेल ने बताया दीपावली पर 325 ग्राम वजनी मुकुट, कुंडल और नथ खरीदे थे।
अब सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाएंगे
अध्यक्ष कड़ेल ने बताया समाज के लोगों और दानदाताओं के सहयोग से मंदिर में निर्माणकार्य चल रहा है। यहां हनुमान मंदिर भी बनाया जाएगा। दीवार और गेट नहीं होने के कारण आगे और पीछे से कोई भी प्रवेश कर सकता है। अध्यक्ष ने बताया शीघ्र ही दीवार का काम पूरा करवाकर गेट लगवाएंगे। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है।