इमालवा-रतलाम। ये क्या है? बेवजह महंगी जांचें क्यों लिख रहे हो। देखो ये किसने किया। उसके खिलाफ आवश्यक सेवानिवृत्ति का प्रकरण बनाओ। ये बात कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रविवार को कही। दोपहर 12.30 बजे अचानक पहुंचे कलेक्टर ने मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती पप्पू पिता बद्री और संतोष पिता धनजी सहित 4-5 मरीजों के पर्चे देखे।
अधिकतर में निजी सेंटर से सीटी स्कैन कराने का लिखा था। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा सिविल सर्जन डॉ. अनिल चंदेलकर से व्यवस्थाएं सुधारने का कहा। कलेक्टर करीब डेढ़ घंटा जिला अस्पताल में रहे। उन्होंने सभी ऑफिस, एनआरएचएम रोकस के अकाउंट, ऑपरेशन थिएटर देखे।
ये निर्देश भी दिए
– कॉर्डिकेयर यूनिट गुरुवार से शुरू करें, 10 लाख के बजट से मशीनों की खरीदी करें।
-ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने के लिए पत्र लिखें, पीडब्ल्यूडी से तुरंत स्वीकृत कराएंगे।
– जननी एक्सप्रेस में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने की हिदायत।
– भर्ती मरीजों की डाइट पर्चे पर जरूर लिखें। लैब में सभी जांचें शुरू करें।
– डॉक्टर ड्यूटी रूम और हेल्पलाइन पर पिछले दिनों हंगामे में टूटा सामान दुरुस्त कराएं।
– कॉर्डिकेयर यूनिट गुरुवार से शुरू करें, 10 लाख के बजट से मशीनों की खरीदी करें।
-ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने के लिए पत्र लिखें, पीडब्ल्यूडी से तुरंत स्वीकृत कराएंगे।
– जननी एक्सप्रेस में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने की हिदायत।
– भर्ती मरीजों की डाइट पर्चे पर जरूर लिखें। लैब में सभी जांचें शुरू करें।
– डॉक्टर ड्यूटी रूम और हेल्पलाइन पर पिछले दिनों हंगामे में टूटा सामान दुरुस्त कराएं।