कल कुछ क्षेत्रों को छोड़ बाकी सभी जगह कफ्र्यू से राहत

0

रतलाम – इमालवा | पिछले तीन दिनों से कफ्र्यू की मार झेल रहे आम लोगो के लिए कलेक्टर द्वारा राहत की खबर कल दिनांक 1.10.2014 को प्रातः 8.30 से सांय 6.00 बजे तक निम्नांकित संवेदनशील क्षेत्रों के अतिरिक्त संपूर्ण रतलाम क्षेत्र में कफ्र्यू से पूर्णतः छूट होगी तथा सांय 6.00 से रात्रि 9.00 बजे तक कफ्र्यू में छुट होगी, किन्तु इस समय वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । निम्न संवेदनशील क्षेत्र में अभी कफ्र्यू  से फिलहाल कोई राहत नहीं:-

1) औद्योगिक थाना – खटिक मोहल्ला एवं हाट की चैकी

2) स्टेशन रोड़ थाना – शेरानीपुरा, कसाईवाडा, हाकिमवाडा, खातीपुरा, मिल्ल्तनगर, आनन्द काॅलोनी, काजीपुरा, मोचीपुरा, शनि गली, जावरा फाटक, भांबी मोहल्ला, बजरंग नगर, चिंगीपुरा, पुरोहितजी का वास,   हरिजन बस्ती, बाईजी का वास एवं रहमत नगर

3) माणक चैक थाना – अशोक नगर एवं मोमिनपुरा

4) जी.आर.पी. थाना – कोई क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं 

उपर्युक्त प्रतिबंधित क्षेत्रों में 01/10/2014 को प्रातः 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक केवल महिलाओं व छात्रों के लिये छुट होगी एवम् स्कूल बंद पश्चात दोपहर में स्कूली छात्रों को इन संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित घरों में जाने की अनुमति रहेगी। सभी छात्र स्कूली ड्रेस में ही जाये तथा 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी छात्र स्कूल का अथवा अन्य आईडी कार्ड साथ रखें।

कलेक्टर

जिला रतलाम