इमालवा-रतलाम। नाले के पानी से सिंचाई कर सब्जी उगाने को लेकर प्रशासकीय अमला हरकत में आया है। रविवार को शहर के ऊकाला रोड से रत्नेश्वर तक नाले से पानी लेने को लगाई गईं 3 मोटरें जब्त कर ली गईं। वहीं 19 बिजली कनेक्शन काटकर मीटर जब्त किए गए। इस दौरान कुछ सब्जी उत्पादकों व जनप्रतिनिधियों ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन कार्रवाई जारी रही।
रविवार सुबह करीब 11 बजे निगम सहा स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, आरआई दुबेंद्रसिंह गोयल, शहर पटवारी ध्रुव निनामा व बिजली कंपनी के अधिकारी ऊंकाला रोड नाले के समीप स्थित खेतों पर पहुंचे। यहां नाले में पाइप डालकर करीब आधा किमी दूरी तक पानी सिंचाई के लिए लिया जा रहा था। दल ने कार्रवाई करते हुए नाले के समीप रत्नेश्वर मंदिर क्षेत्र तक 3 मोटर जब्त कर 19 कनेक्शन कटवाए। कार्रवाई की भनक लगने पर कई सब्जी उत्पादकों ने मोटरें हटा ली लेकिन नाले के पास पाइप पड़े मिले।
मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नाले के पानी से सब्जी उगाने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। इस तरह की सब्जियों में घातक केमिकल होते हैं। एनजीटी के आदेश के पालन में धारा 144 लागू कर नाले के पानी का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया था। इस तरह की सब्जियों के सेवन से चर्मरोग, किड़नी में संक्रमण सहित अन्य कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई करना होगी।