रतलाम। जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क के लिए आरडीए ने नगर निगम के सामने गांधी उद्यान की जमीन देखी है। इसे हस्तांतरित करने के लिए नजूल को पत्र लिखा है। 10 करोड़ से जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क बनना है। 6 करोड़ रुपए केंद्र और 4 करोड़ राज्य सरकार लगाएगी। राशि से दो हेक्टेयर क्षेत्र में पार्क बनाया जाएगा। तीन मंजिला भवन के साथ पार्किंग अन्य सुविधाएं रहंेगी। यहां लोगों को एक स्थान पर तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। तीन मंजिला भवन का काम आरडीए का रहेगा।
इसलिए पार्क की जरूरत : रतलाम का सोना शुद्धता के मामले में पूरे देश में प्रसिद्ध है। देशभर से खरीददार यहां आते हैं। ऐसे में कारोबार को पंख लगाने के लिए यहां जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क बनाने की प्लानिंग है। ताकि ग्राहकों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं मिल सकें। इस संबंध में उद्योग विभाग की व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इसमें विभाग ने 40 से 50 व्यापारियों को मिलकर सोसायटी बनाने को कहा है। सोसायटियों को पंजीयन फॉर्म भी दिए हैं। जिन्हें उन्हें भरना है। पार्क का संचालन सोसायटी के ही जिम्मे रहेगा।
व्यापारियोंके हित में प्रयास-सराफा एसोसिएशनउपाध्यक्ष विशाल डांगी ने बताया शासन का प्रयास व्यापारियों के हित में हैं। इसके लिए व्यापारी हर मदद को तैयार है। शहर के मध्य में यह बनाया जाए तो सबके हितकर होगा। इससे सुरक्षा ज्यादा रहेगी।
शहर के बीच देख रहे हैं जमीन –आरडीए सीईओसंजय मेहता ने बताया जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क बनाने का जिम्मा आरडीए को मिला है। शहर के बीच में नगर निगम के सामने की गांधी उद्यान की जमीन देखी है। अभी आचार संहिता चल रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि इसके हटते ही काम तेजी से किया जाए ताकि जल्द से जल्द पार्क बन सके।
पार्क में ये सुविधा मुहैया कराने की प्लानिंग
– हाल मार्किंग।
– कॉमन फेसेलिटी सेंटर।
– मशीन डिस्प्ले सेंटर।
– मशीन कैरो मीटर।
– फूड जोन।
– पार्किंग।
– मशीनरी सुविधा।
रतलाम का सोना शुद्धता के लिए देश में प्रसिद्ध है। जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क बनने से शहर के कारोबारियों, आभूषण निर्माताओं को नया प्लेटफाॅर्म मिलेगा।
ये होगा फायदा
– हालमार्किंग की सुविधा रहेगी। मशीन भी रहेगी इससे कोई भी चैक कर सकेगा।
– तीन मंजिला भवन होने सुविधा मिलने से ज्यादा खरीददार बाजार में आएंगे।
– शहर के मध्य होने से किसी प्रकार की कोई घटना होने की आशंका नहीं रहेगी।
– रतलाम के सोने को नई पहचान मिलेगी।
– बाहर से लोग आएंगे तो कारोबार बढ़ेगा।