रतलाम। संथारा मामले में विरोध के चलते जैन समाज ने आज दोपहर मौन जुलूस निकाला। जुलूस निर्धारित कार्यक्रम के तहत चौमुखी से कलेक्ट्रेट तक निकाला गया। जैन समाज संथारा पर आए कोर्ट के आदेश के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में आज मौन जुलूस आयोजित किया गया।
जैन समाज के लोगों का कहना है कि आदेश समाज की प्रथाओं के विपरीत है। इससे धार्मिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर ठेस पहुंच रही है। मौन जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। विदित हो कि कोर्ट के आदेश के बाद जैन समाज का विद्वान वर्ग भी इसका विरोध कर रहा था। आज का कार्यक्रम इसी कड़ी में आयोजित किया गया था।