ट्रक की टक्‍कर से कार में आग,तीन की मौत, 1 गंभीर

0

रतलाम। जावरा से 10 किलोमीटर दूर स्थित फोरलेन पर एक सेंट्रो कार में भीषण आग लग जाने से उसमें सवार तीन लोगों की कार में ही चिता जल गई, जबकि एक छात्र को लोगों ने गंभीर अवस्था में निकाल लिया।

जावरा पुलिस के मुताबिक रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही एक सेंट्रो कार में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसा रूप नगर फंटे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे हुआ। सेट्रो कार में गैस किट भी लगी हुई थी। देखते-ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई, कार में बैठे तीन युवक कार में ही जल गए, जैसे-तैसे एक युवक को गंभीर अवस्था में निकाल लिया गया। जहां उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वाहन का नंबर एमपी 43 सी 2566 है जो रतलाम की है।

बताया गया है कि मृतक अरुण पिता सुशील स्टीफन 27, राकेश पिता अरिवंद (14) दोनों निशल कंपाउंड के रहने वाले हैं। जबकि रोहित पिता रोबिन चित्तोड़गढ़, अरुण राकेश रोहित स्टूडेंट थे। अरुण कार चला रहा था। रोहित चित्तोड़गढ़ से अपने दोस्त विकास को लेकर रतलाम आया था। स्थानीय लोगों ने कांच फोड़कर विकास को बचा लिया, लेकिन गंभीर हालत में वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।