शहर में स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम की मुहिम के दौरान बुधवार सुबह करीब 2 लाख रुपए का सामान जब्त किया। निगम के अमले ने सुबह 8 बजे धानमंडी में सड़क पर रखे तेल के 10 ड्रम बरामद किए। इसके अलावा काशीनाथ का नोहरा और धानमंडी में ही 3 स्थानों से बिल्डिंग मटेरियल जब्त किया।
एक माह में नगर निगम स्पॉट फाइन के रूप में एक लाख रुपए से अधिक रकम जुर्माने के रूप में वसूल चुका है। बुधवार सुबह भी निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला पुराने शहर में कार्रवाई के लिए निकला। निगम आयुक्त एसके सिंह व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह ने धानमंडी स्थित अमृत ट्रेडर्स के बाहर रखे सोयाबीन तेल के 10 ड्रम जब्त किए। इन्हें पांजरा पोल में रखवाया। सिंह की अगुवाई वाली टीम ने ही काशीनाथ का नोहरा और धानमंडी क्षेत्र में 70 हजार का बिल्डिंग मटेरियल जब्त किया। 3 हजार रुपए जुर्माना भी िकया।