धोलावड़ का निरीक्षण हो या शहर की पाइप लाइन का, कार्यपालन यंत्री से लेकर अन्य कर्मचारी तक निजी वाहनों से दौड़ रहे हैं। जलप्रदाय विभाग का एक वाहन एमपी 43 एल 1014 डेढ़ साल से शोरूम में पड़ा धूल खा रहा है।
तत्कालीन सिटी इंजीनियर और प्रभारी जलप्रदाय विभाग के ईई एसएस राजावत के कार्यकाल में यह मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गया था। उसे रिपेयरिंग के लिए फोरलेन स्थित पटवा शोरूम भेजा था। तब से आज तक किसी ने वाहन की सुध नहीं ली। शोरूम वाले वाहन को सुधारने में लगने वाले बजट का एस्टीमेट बनाकर बैठे हैं। निगम की तरफ से पहल नहीं होने पर शोरूम वाले भी चुपचाप हैं।
बिना वाहन अमला कर रहा काम- इधर जलप्रदाय अमले के पास फिलहाल कोई वाहन नहीं है। ईई एमके जैन और अन्य अधिकारी अपने वाहनों निरीक्षण कर व्यवस्था देख रहे हैं। दो दिन पहले ईई जैन और केमिस्ट नीरज यादव एक्टिवा से धोलावड़ का निरीक्षण करके आए। पहले जलप्रदाय वाले स्वास्थ्य विभाग की जीप ले जाते थे। वह जीप फिलहाल सिटी इंजीनियर के काम आ रही है। उनकी जीप मेंटेनेंस के लिए गई हुई है।
मुझे जानकारी नहीं थी, वाहन ठीक करवाएंगे
अब तक मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। आज ही किसी ने बताया है कि जलप्रदाय का एक वाहन लंबे समय से शोरूम में पड़ा है। जानकारी निकलवाता हूं, वाहन को जल्द ही ठीक करवाकर काम में लिया जाएगा। एसके सिंह, आयुक्त-नगर निगम