करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपने करीब पांच करोड़ खाताधारकों को चालू वित्त वर्ष 2013-14 में भी भविष्य निधि (पीएफ) पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की योजना बना रही है, जिस पर जल्द ही मुकर लग जाएगी।
इस समय देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, रुपया और आर्थिक वृद्धि दर लगातार गिर रही है। ऐसे में सरकार का पीएफ ख…
करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपने करीब पांच करोड़ खाताधारकों को चालू वित्त वर्ष 2013-14 में भी भविष्य निधि (पीएफ) पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की योजना बना रही है, जिस पर जल्द ही मुकर लग जाएगी।
इस समय देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, रुपया और आर्थिक वृद्धि दर लगातार गिर रही है। ऐसे में सरकार का पीएफ खाताधारकों को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का निर्णय लेना राहत की खबर है। बता दें कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2012-13 में भी इसी दर से ब्याज दिया था। अब इस वित्तीय वर्ष में भी पीएफ जमा पर 8.5 फीसदी ब्याज देने पर विचार किया जा रहा है। ईपीएफओ ने 2012-13 वित्त वर्ष में भी अपने खाताधारकों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया था जोकि 2011-12 वित्त वर्ष के 8.25 फीसदी से अधिक था।
सूत्रों की मानें तो ईपीएफओ कार्यालय पहले ही इनकम की गणना कर चुका है। हालांकि ईपीएफओ अपने इस प्रस्ताव को पहले एडवाइजरी बॉडी वित्त और निवेश समिति (एफआईसी) के सामने पेश करना होगा। इसके बाद शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) इस पर विचार करेगी। सीबीटी के प्रमुख श्रम मंत्री होते हैं। यहां से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।
बताया जा रहा है कि अगले महीने तक यह घोषणा कर दी जाएगी कि वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पीएफ पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा।
वैसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इन दिनों कई ऐसी योजनाएं बना रहा है, जिससे खाताधारकों और उनके बीच पारदर्शिता बढ़े। कुछ दिनों पहले ही ईपीएफओ ने तीन दिनों में क्लैक की राशि देने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले ईपीएफओ के द्वारा खाताधारकों को ऑनलाइन पासबुक भी उपलब्ध कराई गई है।