बदहवास लड़कियां बोली- दो दिन से खाना नहीं दिया, आधे घंटे तक पीटा

0

कोच पर मारपीट व अश्लील हरकत का आरोप लगाने वाली छात्राएं स्टेशन पहुंचते ही बदहवास हो गईं। उन्होंने बताया ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 9 बजे थी लेकिन कोच रात 9 बजे ही स्टेशन ले आए। दो दिन से खाना तक नहीं खिलाया। ट्रेन में रायपुर के समीप दोनों को करीब आधा घंटे तक सबके सामने पीटा। वे हमारे सर थे और उनकी इज्जत करते हुए कुछ नहीं कहा लेकिन वे लगातार गालियां दे रहे थे। साथ में धमकी भी दे रहे थे कि मैं चेयरमैन हूं तुम्हें किसी भी टीम से नहीं खेलने दूंगा। कोच हमसे कहते हैं कि दूसरे लड़कों को देख रही हो, मैं क्या उनसे कम हूं।

दोनों छात्राओं ने बताया कई बार कोच ने हमारे साथ गंदी बातें की। ग्राउंड पर जाते थे तो अश्लील हरकतें करते थे। इस कारण सुबह ग्राउंड पर जाना ही छोड़ दिया। शाम को जाते थे तो डांटते थे। कहते थे यह सब करना पड़ता है। विरोध करते तो घर पर बताने की धमकी देते थे। पूर्व में भी कोच ने कुछ लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें की थी। कोच के साथ कहीं जाओ तो वे लड़कों के साथ न रहकर लड़कियों के कोच व रूम के आसपास ही रहते हैं।

लोगों ने की नारेबाजी -घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने के गेट पर जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक अमानत खान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। जीआरपी ने तत्काल सिटी पुलिस को सूचना दी। इस पर एसडीओपी संजीव मूले पुलिस बल के साथ पहुंचे।