रावटी के पास मेघलाखाली में युवक-युवती को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद गांव के लोग घर छोड़कर भाग गए। बुधवार को गांव में सन्नाटा पसरा था। किसी घर पर ताला लगा था तो कोई सांकल लगाकर ही चला गया। पुलिस को पीड़ित युवती बुधवार सुबह मेघलाखाली में ही मिल गई थी। युवती ने पुलिस को बताया युवक उसे बेटे की तबीयत खराब होने का कहकर ले गया था और बंधक बनाकर ज्यादती की। रतलाम के दीनदयाल नगर थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज थी। बयान के आधार पर युवक के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज किया गया।
रतलाम के पास धबाईपाड़ा से 28 अक्टूबर को लापता हुई युवती को उसके ससुरालवालों ने एक युवक के साथ मउड़ीपाड़ा में पकड़ा था। आरोपी उसे जीप से मेघलाखाली ले गए जहां दोनों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। युवक की रिपोर्ट पर रावटी पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। टीआई ओ.पी. तंतवार ने बताया मंगलवार को प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी तथा गांव के लोग युवती को ले गए और खेतों में छिप गए थे। बुधवार सुबह खेत में छिपे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और युवती को थाने लाए। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 23 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए।