इमालवा – रतलाम। रतलाम सेजावता में स्थित इप्का फैक्ट्री में आज आग लगने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्सीनरेटर (रासायनिक अपशिष्टों को नष्ट करने वाला यन्त्र ) से करीबन पन्द्रह – बीस फीट दूर खड़े तीन श्रमिक धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम शर्मा 22 वर्ष निवासी कलौरीखुर्द, गजेन्द्र पिता रमेश सालवी 22 वर्ष निवासी सेजावता और रामकेवल यादव 55 निवासी इन्द्रा नगर उस समय झुलस गए जब वहां अचानक आग लग गई जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला ।
तीनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए पहले लाया गया परन्तु उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें इन्दौर रैफर किया गया है।
हफ्ते में दूसरी बार दुर्घटना
छ: दिन पूर्व इप्का के पायलट प्लान्ट में भी दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो श्रमिक घायल हो गए थे।