रतलाम के बड़े रेल अधिकारी के घर और दफ्तर पर सीबीआई का छापा

0

रतलाम – इमालवा | रतलाम में पदस्थ रेलवे के सीनियर सेक्शन ऑफिसर मोहम्मद कामिल खान के घर और ऑफिस पर सीबीआई की लखनऊ शाखा के अधिकारियों ने छापा मारा | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कामिल खान के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी और भ्रष्ट आचरण के आरोप में लखनऊ में प्रकरण दर्ज किया है | समाचार लिखे जाने के दौरान सीबीआई का एक दल कामिल खान के भारतीय स्टेट बैंक के लाकर की जाँच कर रहा है | 

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के आठ सदस्यीय दल ने मंगलवार को कामिल खान के रतलाम के गांधी नगर स्थित निवास और उनके ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की | बताया जाता है की कामिल खान ने लखनऊ पोस्टिंग के दौरान केबल डालने में भारी फर्जीवाड़ा किया था | उच्चस्तर पर विभागीय जाँच के बाद मामले को सीबीआई को सौंपा गया है | बताया जाता है की सीबीआई ने कामिल खान के खिलाफ धारा 420 – 467 – 468 और 477 मैं प्रकरण दर्ज किया है | सीबीआई जाँच की विस्तृत जानकारी अभी मिलना बाकी है |