रिकॉर्ड तोडऩे को तैयार बारिश, अब तक 34 इंच बारिश

0

रतलाम। रतलाम और जावरा में बारिश जारी है। हालांकि पहले की तुलना में बारिश की गति कुछ धीमी हुई है, लेकिन जिले की औसतन वर्षा अब तक 35.8 मानी गई है। आज सुबह  तक 34 इंच बारिश हो चुकी थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बारिश का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ देगा।
दो दिनों से लगातार जारी बारिश के बाद आज भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। माना जा रहा है कि बारिश का कहर इसी तरह जारी रहा तो जल्द ही भारी नुकसान हो सकता है। वहीं खेतों में फसलें चौपट हो गई हैं। पानी भरने की वजह से फसलें जमींदोज हो गई हैं वहीं इनके सडऩे की भी नौबत आ गई है।
रेल मार्ग फिलहाल पटरी पर है लेकिन पुलों पर पानी भरने की वजह से सड़क मार्ग अब भी प्रभावित है। जावरा का कई जिलों से संपर्क टूट चुका है। जिसकी वजह से यहां आवाजाही भी बंद है। हालांकि निगम अमले और प्रशासन द्वारा बचाव व सुरक्षा कार्य किया जा रहा है।