रेलवे गार्ड के घर में आग, हजारों का सामान स्वाहा

0

रतलाम। मंडल मुख्यालय में न्यू रेलवे कॉलोनी के रोड नंबर 14 पर रहने वाले रेलवे गार्ड के घर में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। इसके बाद कूलर से लेकर मोबाइल फोन सहित अन्य सामान जल गया। परिजनों के अनुसार हजारों रुपए का नुकसान आग की वजह से हुआ है।

आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।
परिजनों ने बताया कि रेलवे गार्ड भगवानदास वर्मा शनिवार को ड्यूटी पर गए थे। उनकी पत्नी व बडे़ पुत्र की पत्नी को लेने के लिए कोटा गई हुई है। इस दौरान बड़ा बेटा ओपी वर्मा व छोटा बेटा दीपेश वर्मा घर पर थे। रविवार सुबह करीब 8 बजे ओपी वर्मा किसी काम से चला गया। इसी बीच छोटा बेटा दीपेश जब सुबह करीब 11 बजे सोकर उटा तो वह घर के पास बनी चाय की दुकान पर चला गया। जब वह वापस आया तो यह देखकर उसके होश उड़ गए कि मकान की खिड़की से धुआं निकल रहा है।

ताला खोला तो उड़ गए होश
परिजनों के अनुसार जब दीपेश ने घर पर लगाया ताला खोला तो उसके होश उड़ गए। बेडरुम में प्रवेश करते ही नजर पड़ी की कमरे में आग लगी हुई है। इसके बाद आसपास रहने वाले अन्य रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को बुलाया गया व इसके बाद सभी ने मिलकर पानी डालकर आग को बुझाया। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चला हैं, लेकिन यह माना जा रहा हैं कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। परिजनों के अनुसार आग से 3 मोबाइल व कूलर जल गया। इसके अलावा अन्य नुकसान भी हुआ है।