वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चोरी का एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइकें बरामद की गईं। आरोपी को बुधवार को कोर्ट से दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
एसडीओपी सतीश आर्य व थाना प्रभारी गोपाल परमार के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी कालू पिता लक्षमण भील निवासी हेवड़ाखुर्द थाना बाजना को गिरफ्तार किया गया। एएसआई सत्येंद्रसिंह चौधरी, आरक्षक हरेंद्र सिंह, प्रवीन , जीतेन्द्र , सुनील सिंह व संजाय त्रिपाठी के दल ने 23 जनवरी को चुराई हीरो मोटर साइकल (एमपी13-डीआर6294) जब्त की।
पूछताछ के दोरान आरोपी कालू से 16 जनवरी को चुराई बजाज मोटरसाइकल (एमपी11-5543), सीडी डीलक्स (एमपी13-एमसी0773), तथा 3 जनवरी को उज्जैन में टावर चौक से चुराई हीरो होंडा (एमपी13-एम9722) बरामद की गई। इसके अलावा जागृति नगर इंदौर से करीब चार माह पूर्व चुराई बाइक (एमपी09-एमयू9296), उज्जैन के कमरी मार्ग से 23 जनवरी 2015 को चोरी की गई मोटर साइकिल (एमपी13-एमफ0176) बरामद की गई।
ये गाड़िया आरोपी के मकान ग्राम हेवरा खुर्द , रेलवे स्टेशन रतलाम की मोटर साइकल की पार्किंग व सरकारी अस्पताल बडनगर से जब्त की गई। इन गाड़ियों की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी को बुधवार को बड़नगर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। उज्जैन एसपी एमएस वर्मा ने पुलिस दल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। अपराधी का पुलिस थाना बाजना से रिकार्ड बुलाया जा रहा है।