विधायक काश्यप की छवि खराब करने वाले बेनकाब हो – जिलाध्यक्ष लुनेरा

0

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने इंदौर में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर मिले धमकी भरे पत्र में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप का नाम घसीटने वालों की निंदा की है। उन्होंने श्री काश्यप की छवि खराब करने वालों को बेनकाब करने की मांग की है। श्री लुनेरा ने बताया कि श्री काश्यप साफ-सुथरी छवि के नेता है। उनके खिलाफ पत्र मामले में नाम लिखकर घिनौनी हरकत की गई है, जो निंदनीय है। उनकी छवि खराब करने में किसका हाथ रहा है, यह सामने आना चाहिए।

श्री लुनेरा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से इस मामले की उच्च स्तरीय जॉच कराने का आग्रह किया है। श्री लुनेरा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा से पूर्व धमकी भरे पत्र मिलने की घटना में कांग्रेस की ही साजिश होने का अंदेशा जताया है। उनके अनुसार भाजपा की जनहितैषी योजनाओं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखलाई हुई है। धमकी भरा पत्र लिखने की घिनौनी हरकत किसने की है, इसका पर्दाफाश जल्द से जल्द होना चाहिए।