शहर के बीच बनेगा जेम्स और ज्वैलरी पार्क

0

इमालवा.कॉम – रतलाम। आरडीए का वर्ष 2014-15 का वार्षिक बजट शुक्रवार को बोर्ड बैठक में पारित किया गया। कलेक्टर व अध्यक्ष आरडीए डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के मध्य जेम्स व ज्वैलरी पार्क बनाने के लिए जमीन चयन करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। 30 लाख रुपए के लाभ का बजट बैठक में पारित किया गया।

आरडीए कार्यालय पर हुई बैठक में कलेक्टर सहित आरडीए के सीईओ संजय मेहता व टीएनसीपी, पीएचई, लोनिवि व अन्य सदस्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में 1491.35 लाख रुपए के व्यय व 1461.35 लाख रुपए की आय का बजट पारित किया गया। बैठक में आरडीए की चारो स्कीम में रिक्त प्लॉटों को विक्रय करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुशंसा की गई। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सालाखेड़ी में जमीन चयन व डीपीआर बनाने का निर्णय किया गया। आरडीए द्वारा शहर में व्यावसायिक काम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे। अफोर्डेबल हाउस की योजना को गति देने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए।

23 करोड़ में पक्के होंगे शहर के नाले

रतलाम। शहर के 23 प्रमुख नालों को पक्का कर जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए नगर निगम ने अहम फैसला लिया है। शुक्रवार को एमआईसी की बैठक में 23 करोड़ की लागत से नालों को पक्का करने व 10 करोड़ रुपए की लागत के ट्रीटमेंट प्लांट को लगाने की अनुशंसा कर प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय किया गया। पोलोग्राउंड में जर्जर पैवेलियन को भी 5.25 करोड़ की लागत से नए सिरे से बनाया जाएगा।

महापौर शैलेंद्र डागा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नालों को पक्का करने के मुद्दे पर चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया। अन्य खर्च मिलाकर कुल 35 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति व बजट की मांग के लिए यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बैठक में एमआईसी सदस्य पार्षद पवन सोमानी, सीमा टांक, मनीष शर्मा, सुदीप यादव, सरिता लोढ़ा, भगतसिंह भदौरिया, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया आदि मौजूद थे।

10 एमएलडी पानी मिलेगा

महापौर डागा ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने से शहर के नालों का पानी पेयजल को छोड़कर अन्य कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा। रेलवे, बगीचों, उद्योगों को यह पानी साफ सफाई व अन्य कामों के लिए दिया जा सकेगा। करीब 10 एमएलडी पानी प्रतिदिन ट्रीटमेंट प्लांट से मिलेगा।

1700 की क्षमता का पैवेलियन

नेहरू स्टेडियम में सालों से जर्जर पड़े पैवेलियन को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। 5.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पैवेलियन में 1700 दर्शक बैठ सकेंगे। पैवेलियन के निचले हिस्से में पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा।