शिवलिंग के अभिषेक के लिए चालू हुआ फव्वारा, 11 दिनी त्रिवेणी मेला शुरू,

0

रतलाम. त्रिवेणी पर हर साल नगर निगम द्वारा आयोजित 11 दिवसीय मेले की मंगलवार से विधिवत शुरूआत हो गई। शुभारंभ कार्यक्रम में निगम ने बतौर अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चैतन्य काश्यप, सांसद कांतिलाल भूरिया और वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी को आमंत्रित किया था।

तीनों ही अतिथि नहीं पहुंचे, बाद में भाजपा के जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ कार्यक्रम किया गया। त्रिवेणी मेले को देखते हुए यहां लंबे समय से बंद फव्वारे को भी सुधारकर चालू किया गया।