रतलाम। हालही में हुई ओलावृष्टि व बारिश के चलते खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। गेहूं में नमी व नुकसान को देखते हुए शासन ने समर्थन मूल्य पर 18 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं की खरीदी एक सप्ताह आगे बढ़ा दी है। अब खरीदी 25 मार्च से शुरू की जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी रमेशचंद्र जांगड़े ने बताया कि खरीदी की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम की बजाय मार्फेड संस्था करेगी। जिले में भंडारण के लिए 3 लाख 74 टन की व्यवस्था है। इनमें शासन के गोदामों में 47 हजार टन की व्यवस्था है। गेहूं पैक करने के लिए बोरों (बारदान) की 52 हजार गठानें आई हैं। प्रत्येक गठान में 500 बोरे हैं। सभी खरीदी केंद्रों पर बारदान भिजवा दिए गए हैं। पिछले वर्ष 27 हजार 848 किसानों ने पंजीयन कराया था। उनका पंजीयन नवीनीकरण किया गया है। इस साल 2427 नए किसानों ने भी पंजीयन कराया है। इस प्रकार 30 हजार 275 किसानों का पंजीयन हुआ है।
पांच दिन पहले आएगा मैसेज
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को किस तारीख को गेहूं लेकर खरीदी केंद्र पर भेजना है, इसके लिए उनके मोबाइल फोन पर पांच दिन पहले मैसेज भेजकर सूचना दी जाएगी। गेहूं खरीदने के दौरान नमी की जांच की जाएगी और 12 फीसद तक की नमी वाला गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।