रतलाम। सराफा एसोसिएशन चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है। रविवार को नामांकन जमा करने के आखिरी कई बड़े कारोबारियों ने भी अपना दावा ठोक दिया। दोपहर तक चली प्रक्रिया दौरान 8 सदस्यों ने नामांकन पत्र भरे। अब तक 33 सदस्यों नामांकन किया है। सोमवार को नामांकनों की जांच के बाद नाम वापसी का दौर चलेगा।
रविवार को दोपहर चांदनीचौक में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही मतदाता-प्रत्याशियों के वाक युद्ध भी शुरू हो गए। बहस में एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कोई नियम सिखाते नजर आया।
मतदाताओं और प्रत्याशियों के बीच चुनावी बहस होती रही। दूसरी ओर निवृत्तमान कार्यकारिणी के 10 सदस्यों ने चुनाव संयोजक गोपाल शर्मा टंच को एक पत्र सौंपा, जिसमें 11 सदस्यों के चयन के दौरान एक व्यक्ति के ग्यारह बार मतदान करने की बात कही है। सोमवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। रविवार को अधिकांश सराफा दुकानें बंद रही, बहस के दौरान सदस्य सड़क पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए।