नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं लेकिन अब तक 500 रुपए के नए नोट एटीएम से दूर हैं। सात दिन में ही चार करोड़ रुपए के पांच सौ के नोट खत्म हो गए। एएटीएम से 100 और 2000 रुपए के नोट ही निकल रहे हैं। 100 के नोट की तो यह स्थिति है कि एटीएम में डालते ही एक से डेढ़ घंटे में खत्म हो रहे हैं। ऐसे में एटीएम से सिर्फ दो हजार के नोट निकल रहे हैं। सोमवार को शहर में लगे अधिकतर एटीएम की यही स्थिति रही और दो हजार रुपए के नोट ही निकले। इससे ढाई हजार रुपए की लिमिट होने के बाद भी लोगों को दो हजार के नोट से संतुष्ट होना पड़ा।
बैंकों का तर्क
बैंकों के मुताबिक 500 के जो नोट आए थे, वो खत्म हो गए हैं। एटीएम में 100 और दो हजार रुपए के नोट डालते हैं। किसी ग्राहक को 2500 रुपए की जरूरत है तो वो दो बार में निकालता है। इससे 100 रुपए के नोट जल्दी खत्म हो जाते हैं। इससे एटीएम से दो हजार रुपए की नोट ही निकलते हैं।
चाहिए 500 रुपए का नोट निकालना पड़ रहे 2000
अलकापुरी के संजय शर्मा ने बताया 15 दिन पहले 500 रुपए का नोट एटीएम से निकला था। एटीएम में रुपए निकालने जाओ तो 2000 का नोट ही निकलता है। इसके खुल्ले कहां से कराएं। सैलाना के गणेश पांचाल ने बताया पैलेस रोड, नाहरपुरा, सैलाना बस स्टैंड के एटीएम में गया तो पता चला दो हजार के नोट ही हैं। नगर निगम स्थित एटीएम पहुंचा तो यहां भी यही स्थिति थी। दो हजार का नोट निकालना पड़ा।
एक-दो िदन में आ जाएंगे 500 रुपए के नोट
शहर में 500 के 4 करोड़ रुपए के नोट अब तक आए हैं लेकिन ये सारे खत्म हो गए। अब ये स्थिति है कि ना तो ये एटीएम से निकल रहे हैं और ना बैंक वाले दे रहे हैं। बैंक ब्रांचों में भी एटीएम की तरह 100 और दो हजार रुपए के नोट ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। अब बैंकों ने फिर मुख्यालय में 500 रुपए के नोट सप्लाई का लिखा है। बैंकों के मुताबिक एक-दो दिन में ये पहुंच जाएंगे।
ये हैं सरकार के आदेश
सोमवार को सरकार ने 30 दिसंबर तक 5000 रुपए से ज्यादा के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट सिर्फ एक ही बार बैंक खाते में जमा कराए जा सकेंगे का आदेश जारी किया। जमा कराते वक्त जमाकर्ता से दो बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में पूछा जाएगा कि आखिरकार अब तक पैसा क्यों नहीं जमा कराया गया। जवाब संतोषजनक होने के बाद ही पैसा जमा होगा।
बंद हो गई कैश डिपॉजिट मशीनें
पांच हजार रुपए से ज्यादा के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट सिर्फ एक ही बार बैंक खाते में जमा करने के सरकार के नए आदेश के साथ दोपहर में शहर की सभी सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) बंद हो गई। इससे ग्राहक इनमें पैसा जमा नहीं करा पाए और परेशान होना पड़ा। शहर में सभी ब्रांचों की आधा दर्जन सीडीएम मशीनें लगी हैं। ग्राहक इसमें 49 हजार रुपए तक एक बार में जमा कर सकते हैं। सोमवार को सभी मशीनें चालू थीं लेकिन सरकार के एक ही बार में नोट जमा करने के आदेश के साथ सभी सीडीएम मशीनें दोपहर को बंद हो गई। मशीनों में नोट जमा नहीं हुए और ग्राहकों को परेशान होना पड़ा। बैंकों के मुताबिक आगामी आदेश तक बंद रहने की संभावना है।