अंकित चव्हाण करेंगे आईटी कसंलटेंट नेहा से शादी

0

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अंकित चव्हाण की आज मुंबई में पुलिस निगरानी में शादी होगी। अंकित अपनी दोस्त आईटी कसंलटेंट नेहा साम्बरी से शादी कर रहे हैं।अंकित चव्हाण को शादी के लिए 6 जून तक कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है। पुलिस शादी पर निगरानी रखेगी। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों पर भी मुंबई क्राइम ब्रांच के… अंकित चव्हाण करेंगे आईटी कसंलटेंट नेहा से शादीस्पॉट फिक्सिंग के आरोपी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अंकित चव्हाण की आज मुंबई में पुलिस निगरानी में शादी होगी। अंकित अपनी दोस्त आईटी कसंलटेंट नेहा साम्बरी से शादी कर रहे हैं।अंकित चव्हाण को शादी के लिए 6 जून तक कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है। पुलिस शादी पर निगरानी रखेगी। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों पर भी मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसर नजर रखेंगे।आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में अंकित चव्हाण को राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों श्रीसंत और चंदीला के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। टिंकू मंडी नाम का बुकी भी दिल्ली पुलिस के सामने अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ करीबी रिश्ते होने का खुलासा कर चुका है।