पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है। कल साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 67 रनों से दी करारी मात। अफ्रीकी पेस बैटरी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हो गए फुस्स।अफ्रीकी गेंदबाज़ों के तूफान में उड़ा पाकिस्तानचैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ पाकिस्तान ने हार के साथ शुरू किया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 रनों की हार के साथ ही पाकिस्तान… पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है। कल साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 67 रनों से दी करारी मात। अफ्रीकी पेस बैटरी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हो गए फुस्स।अफ्रीकी गेंदबाज़ों के तूफान में उड़ा पाकिस्तानचैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ पाकिस्तान ने हार के साथ शुरू किया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 रनों की हार के साथ ही पाकिस्तान का अंजाम भी तय हो गया। अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संभलकर खेलना शुरू किया। पिछले मैच में फ्लॉप रहे हाशिम आमला ने 81 रनों की पारी खेली और प्रोटीस टीम को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन आमला को छोडकर कोई और बल्लेबाज़ ज्यादा स्कोर टीम के लिए नहीं जोड़ सका। डीवीलीयर्स ने 31, ड्यूमीनी ने 24 और डेविड मिलर 19 रन रन बनाकर सस्ते में निपट गए। अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 234 रन बनाए।अफ्रीकी गेंदबाज़ों का कहरअफ्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने उछाल भरी और तेज़ पिचों का बखूबी फायदा उठाया। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी के सामने फुस्स ही नज़र आए।मैकलेरन का कहरसाउथ अफ्रीका की इस तिकड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर एसा कहर बरपाया की 235 रनों का लक्ष्य भी पाकिस्तान के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं लग रहा था। आलम ये रहा की नासिर जमशेद की 42 रन और कप्तान मिसबाह की 55 रनों की पारी को छोडकर कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों का आकड़ा भी पार नहीं कर सका। मैकलेरन ने 8 ओवर गेंदबाज़ी कर महज़ 19 खर्च किए और 4 पाकिस्तान बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। वहीं सोतसोबे और मॉरिस को दो-दो विकेट मिले और अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान टीम को 167 रनों पर पैक कर चैंपियंस ट्रॉफी में दर्ज कर ली अपनी पहली जीत